करने में सफलता हासिल की बताया जा रहा है कि सिंगोली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर ट्राली में अवैध डोडाचुरा भरकर राजस्थान ले जाया जा रहा है जिस पर सिंगोली पुलिस ने कदवासा के समीप नीलखण्डा चौराहे पर घेराबंदी कर ट्रैक्टर ट्राली को रोका और तलाशी ली तो ट्राली के अंदर लगभग डेढ़ क्विंटल अवैध डोडाचुरा पाया गया। जिस पर दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपीयो के नाम कैलाश पिता कजोड़ धाकड़ निवासी पिपरवा व रामप्रसाद पिता केवलराम निवासी पिपरवा बताए जा रहे है फ़िलहाल सिगोली पुलिस दोनों आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कहां से लाए और किसको देने जा रहे थे। इसके बारे में पूछताछ कर रही है
0 Comments