Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच के समीप कनावटी में गैस टंकी लीकेज होने से हुआ विस्फोट, बड़ा हादसा टला.


नीमच शहर के समीप कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कनावटी के वार्ड नंबर 1 में गैस की टंकी में विस्फोट हुआ। जिससे बड़ा हादसा होते होते टला। हालांकि गनीमत रही कि घटना मे कोई भी जनहानि नहीं हुई मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पीड़ित मोहन लखेरा वार्ड नंबर 1 के निवासी हैं जो 3 दिन पूर्व स्थानीय सांवलिया गैस एजेंसी से गैस की टंकी लेकर आए थे। और आज शाम को घर पर खाना बनाते समय गैस की टंकी खत्म हुई तो उसे बदलने लगे उसी समय टंकी में लीकेज होने से गैस का रिसाव होने लगा ओर टंकी ने आग पकड़ ली। परिवार जनो ने जागरूकता के चलते टंकी को उठाकर बाहर पास ही खुले बाडे में फेंक दिया। जहां टंकी में विस्फोट हुआ। जिसके चलते कोई भी जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टला।

Post a Comment

0 Comments