मल्हारगढ़ में जहरीली शराब के बाद रेत माफिया रुपयों के लालच में मजदूरों के साथ कर रहे खिलवाड़ लबालब नदियां उफान पर निकाल रहे अवैध रेत यहां पर भी बड़ी घटना होने का अंदेशा तहसील में बैठे जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंद बैठे हैं जबकि खनिज विभाग के अधिकारी अपने कानों में रुई डाले बैठे हैं लेकिन कुछ जिम्मेदारी मल्हारगढ़ तहसील मैं बैठे तहसीलदार की भी बनती है जो बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं समय रहते रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की गई तो जहरीली शराब से भी बड़ा मामला मल्हारगढ़ तहसील में घटित हो सकता है मन्दसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत क्षेत्र अर्निया जटिया, छायन, दोबड़ा में अवैध रेत खनन जोरो शोरो से चल रहा है बांसखेड़ी गरनाई से होते हुए गुमते गुमते उनके ठिकानों पर पहुच रहे है मगर कोई खनिज अधिकारी सो रहे है कुम्भ करण की नींद बिना सूचना दिए कोई आने को तैयार नही है सुबह से क्षेत्र के रिमझीम बारिश का दौर चल रहा है और इन अवैध रेत खनन माफिया का भी काम जोरो शोरो से चल रहा है मिली जानकारी अनुसार रिमझीम बारिश का लुफ्त उठाते हुए दर्जनों अवैध रेत के ट्रेक्टर निकल रहे है मगर इनको कोई पकड़ने वाले नही है क्या कारण हो सकता है इधर मन्दसौर कलेक्टर द्वारा रेते के टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं मगर फिर भी किस की साठ गांठ से ये अवैध रेत के ट्रेक्टर निकल रहे है । तहसील में बैठे अधिकारी सिर्फ अपनी गाड़ियों में घूमने मगर मस्त हैं लेकिन बारिश का दौर चल रहा है और रेत माफिया सक्रिय हैं उनके ठिकानों पर जाकर भ्रमण नहीं किया जा रहा आखिर कारण क्या है कहीं अधिकारियों की मिलीभगत तो नहीं जल्द से जल्द कलेक्टर महोदय मामले को संज्ञान में लेकर अवैध रेत के ठिकानों पर भ्रमण कराया जाए और होने वाली घटनाओं से बचा जाए।
0 Comments