Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जहरीली शराब मामले में कई घंटो बीतने के बाद भी कार्रवाई जस की तस


मल्हारगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने SDOP को हटाने की की मांग लगातार मल्हारगढ़ क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए ग्रामीण ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा SDOP को हटाने की मांग कर रहे हैं शराब माफियाओं के साथ गठजोड़ और गुंडागर्दी के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं जिसमें आम ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों की फरियाद नहीं सुनी जाती। ग्रामीणों का सूचना यह है कि जबसे SDOP आए हैं तब से अपराधों में निरंतर बढ़ोतरी हुई हैं जहरीली शराब मामला प्रदेश कांग्रेस ने बनायी तीन सदस्यी जांच कमेटी, श्री पाटील, श्री अहीर एवं गुर्जर करेगे तथ्यो की पडताल मंदसौर। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने बताया कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी ने मल्हारगढ विधानसभा में ग्राम खखराई एवं अन्य जगह जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतो को गंभीरता से लेते हुये कांग्रेस की ओर से जांच कमेटी का गठन किया है इस कमेटी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील, नीमच के कंाग्रेस नेतागण श्री राजकुमार अहीर एवं श्री उमरावसिंह गुर्जर होगे। गठित कमेटी मौके पर जाकर प्रभावित परिवारजनो से मिलने एवं घटना के मूल कारणो की पडताल कर अपनी रिर्पोट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथजी को सौपेगे।

Post a Comment

0 Comments