Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

महिला पटवारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार लोकायुक्त उज्जैन की कार्रवाई


रतलाम 10 हजार रुपये की रिश्वत की माँग की पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को हुई थी शिकायत पटवारी रचना गुप्ता तहसील रतलाम,5 हजार रुपया की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई । पटवारी द्वारा फ़रियादी गोपाल गुर्जर निवासी बॉलसोढ़ी तहसील रतलाम से 10 हजार रुपये की माँग की गई थी ।ये माँग पटवारी के द्वारा भूमि की पावती आदि इस बनाने के बदले माँगी गई थी ।फ़रियादी द्वारा 5 हज़ार रुपये देने के बावजूद भी पुनःरिश्वत की माँग की जा रही थी । इस माँग कि  शिकायत फ़रियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन से करने के बाद निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव की तीन के द्वारा ट्रैप की कार्रवाई की गई

Post a Comment

0 Comments