रतलाम सोमवार की सुबह लोकायुक्त की टीम ने पिपलौदा जनपद की सुखेड़ा पंचायत के सचिव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी सचिव ने 5 हजार रुपए की घूस मांगी थी जिसमें से तीन हजार पहले ही ले चुका था, शेष 2 हजार रुपए लेते समय पकड़ा गया जानकारी के अनुसार रतलाम जिले की पिपलौदा जनपद की ग्राम पंचायत सुखेड़ा के सचिव जगदीश पांचाल को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी सचिव पांचाल ने आवेदक शंकरलाल मालवीय से फलोद्यान योजना की फाइल को ठहराव प्रस्ताव करके योजना का लाभ दिलाने के एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। सचिव ने 3000 रुपए पूर्व में ले ही ले लिए। राशि 2 हजार रुपए 26 जुलाई को देना तय हुए इसे भी पढ़े : डकैती डालने से पहले ही पकड़े गए बदमाश इसकी शिकायत मालवीय ने लोकायुक्त उज्जैन से की। सचिव ने मालवीय को रिश्वत के शेष 2 हजार रुपए देने के लिए पिपलौदा स्थित अपने निजी कार्यालय पर बुलाया था। यहां लोकायुक्त की टीम पहले ही डेरा डाल चुकी थी। सोमवार दोपहर को जैसे ही मालवीय रुपए देने पंचायत सचिव के निजी कार्यालय पहुचे और उसे रुपए दिए, लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ धर-दबोचा
0 Comments