नीमच आज अल सुबह स्थानीय लोगों ने जीरन डैम के किनारे एक सर कुचली युवक की लाश देखी एवं पास में ही एक जुपिटर स्कूटी भी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हुई है परंतु स्कूटी का नंबर MP 44 MQ 7209 हैं। जो पठारी मोहल्ला यादव मंडी बघाना निवासी किसी जितेंद्र तौर के नाम से आ रही हैं। जीरन थाना प्रभारी योगेंद्र सिसोदिया पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही जारी है।
0 Comments