Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

एसपी सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में मिली जीरन पुलिस को सफलता थाना जीरन को अंधेकत्ल का 12 घंटे में किया खुलासा


नीमच गुरुवार को सुबह जीरन थाना प्रभारी योगेन्द्रसिंह सिसौदिया को सूचना मिली जिसमे बताया कि हर्खियाखाल डेम के पास किसी युवक की सिर कुचली लाश पड़ी इसको लेकर तत्काल टीआई सिसोदिया ने मौके पर पहुँचकर वरिष्ट अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और मामले की तुरंत सायबरसेल एक्सपर्ट एसपी के निर्देशानुसार जाँच की जिसमे लाश मिलने के 6 घण्टे में आरोपी विकास उर्फ उजाला को गिरफ्तार किया जीरन पुलिस ने बताया मृतक के मध्य पैसों की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके कारण पूर्व में भी थाना-बघाना पर रिपोर्ट हुई थी। जिसमें बघाना थाने पर दोनो पक्षों के मध्य आपसी राजीनामा हुआ था गिरफ्तार आरोपी - विकास उर्फ उजाला पिता नानालाल घेंघट उम्र-25 साल नि.पठारी मोहल्ला यादवमंडी बघाना संक्षिप्त विवरण दिनांक-22.07.2021 को सुचना प्राप्त हुई कि हर्कियाखाल डेम शून्य पांईट पर अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 28 से 30 साल कि शव मिलने की सुचना प्राप्त हुई। जिस पर से मर्ग कायम कर हत्या की आशंका होने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध कायम कर अज्ञात आरोपी की पतारसी प्रारंभ की गई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुन्दरसिंह कनेश  एवं नपुअ महोदय श्री राकेश मोहन शुक्ल  के निर्देशन  तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे टीम गठित कर मृतक की शिनाख्त जितैन्द्र तोर निवासी-बघाना के रूप में कर अज्ञात आरोपी की तलाश करते मुखबीर से पूछताछ करते मृतक जितेन्द्र की बघाना में पैसों की लेन-देन को लेकर पूर्व में यादवमंडी बघाना के उजाला उर्फ विकास से विवाद होना बताया जिसकी रिपोर्ट थाना-बघाना पर लेख कराई गई थी। उक्त सुचना की तस्दीक की गई जो सही पाई गई। बाद मुखबीर द्वारा तथ्यों के आधार पर संदेही विकास उर्फ उजाला पिता नानालाल घेंघट उम्र-25 साल नि.पठारी मोहल्ला यादवमंडी बघाना की तलाश नीमच व आसपास के जगहों पर करते संदेही दशहरा मैदान पर मिला,जिससे अपराध सदर के बारे में पुछताछ करते जूर्म स्वीकार किया गया। जिसे गिर.किया गया सरहानीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसोदिया,थाना प्रभारी बघाना,कार्य.प्रआर..अनिल तोमर,उनि.आरसी खण्डेलवाल,सउनि विरेन्द्रंसीह बिसेन,कार्य.प्रआर प्रकाश सिनम, कार्य.प्रआर.प्रणव तिवारी, आर.श्रीपालसिंह चन्द्रावत, आर.विवेक धनगर का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments