पुलिस अधीक्षक महोदय जिला चित्तोडगढ श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल व वृताधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी वृत निम्बाहेडा के निर्देशन पर मन फूलचंद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा मय टीम के दिनांक 20.07.21 को मौजा अरनोदा की तरफ रात्रि गश्त के दौराने नई आबादी मस्जिद के पास अरनोदा से खेती की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर वाहनों की लाईट नजर आई जो रात के समय संदिग्ध लगने पर पुलिस वाहन से पीछा किया तो गाव से करीब दो किलोमीटर दूर एम.पी. बोर्डर की तरफ कच्चे रास्ते खेतों पर एक महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर यूवो 575 डीआई बिना नम्बरी बरंग लाल मय ट्राली के मिला जिसको चैक किया तो ट्रेक्टर ट्रोली में अफीम डोडा चुरा के 45 काले कटटे भरे मिले व अरनोदा की तरफ खेत पर एक मोटर साईकिल बिना नम्बरी हिरो सुपर स्पेण्डर बरंग काला एवं अरनोद की तरफ जाने वाले रास्ते में महिन्द्रा कम्पनी की बोलेरो पिकअप सफेद रंग की बिना नम्बरी मिली जिनके आस पास मुल्जिमान की काफी तलाश की मगर कोई व्यक्ति नहीं मिला। उक्त वाहन ट्रैक्टर ट्राली मोटर साईकिल, बोलेरो पिकअप के चालक वाहनों को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये ट्रेक्टर ट्राली में भरे अवैध डोडा चूरा का तोल किया तो कुल 933 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मय बारदान सहित हुआ अवैध डोडा चूरा व ट्रैक्टर ट्रोली, मोटर साईकिल, बोलेरो पिकअप को जब्त कर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी थाना कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा किया जा रहा है
0 Comments