Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मल्हारगढ़ की सेमली पंचायत में भू माफियाओं का कब्जा निरंतर बढ़ता जा रहा है अधिकारी मोन कलेक्टर के आदेश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा ना आखिर ऐसी क्या है मजबूरी महीनों निकलने के बाद भी क्या मजबूरी


मल्हारगढ़ तहसील की सेमली ग्राम पंचायत की सर्वे भूमि 142 व 143 की भूमि पर भूमाफियाओ का कर रहे सपोर्ट जब पीड़ित की  नही सुनी गई तो अपर कलेक्टर को लगाई थी गुहार अपर कलेक्टर ने दिया था अतिक्रमण हटाने के आदेश, लेकिन महीनों बीत गए कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही हैं ग्रामीण पूछते हैं सवाल तो कहा जाता है कि जांच चल रही है भला ऐसी कौन सी जांच है जो महीनों से चल रही हैं जो काम एस डी एम को करना था वह काम कर रहे ग्रामीण। ग्रामीणों पर sarpanch द्वारा दबाव बनाने की कोशिश । इतना ही नहीं बल्कि sarpanch पर यह भी आरोप है कि सरपंच ने अवैध तरीके से पट्टों को खैरात की तरह अपात्र लोगों को बाटा है।  है क्या ऐसे ही सी एम शिवराज सिंह चौहान के आदेश जो कि मध्यप्रदेश की जनता ने बखूबी सुना था कि माफिया मुक्त मध्यप्रदेश बनाएंगे क्या ऐसे मामले देखते हुबे कभी माफिया मुक्त मध्यप्रदेश बन सकेगा मल्हारगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत सेमली में मेघवाल समाज के लोगों द्वारा लगातार जिला स्तरीय तहसील स्तरीय बड़े बड़े अधिकारियों जिला कलेक्टर एसडीएम सहित जनप्रतिनिधियों को लगातार आवेदन देने के बाद भी ग्राम पंचायत सेमली में सर्वे नम्बर142  व 145 है जो कि रिकार्ड में शासकीय भूमि है जिसमें मेघवाल समाज के भेरु पूर्वज बैठे हुए हैं उस जमीन पर गांव के ही तथाकथित लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया जिसके बाद सेमली गांव के मेघवाल समाज के लोग लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहे है सेमली के  ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है वही पूर्व  से लगाकर अब तक सेमली के मेघवाल समाज ने दर्जनों शिकायतें की हैं लेकिन लिखित शिकायतों के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कहीं ना कहीं अतिक्रमण पर कार्यवाही न करना बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है वहीं सेमली गाँव के मेघवाल समाज के लोगों  लालचंद मेघवाल ,कारूलाल  मेघवाल, केशुराम , मोहनलाल ,गोपाल , विजय हिट सभी मेघवाल समाज लोगो ने कहा था   मल्हारगढ एसडीएम रोशनी पाटीदार पर आरोप लगाया था की  जातिवादी  विचारधारा है जिससे की अब तक भूमाफ़ियाओं पर कार्यवाही नही हुवी वही आरोप लगाते हुए कहां है कि अतिक्रमण धारी लोग हैं वह इन्हीं की समाज से आते हैं जिससे अब तक कोई कार्यवाही नही हुवी है वही तकरीबन 1 महीने पहले  सेमली गांव के कुछ लोगों द्वारा अपर कलेक्टर को भी अतिक्रमण की भूमि के विषय में आवेदन दिया था जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुवे  अपर कलेक्टर आर. पी. वर्मा ने अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन पर ही दे डाला थे आदेश ।जिससे ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया था लेकिन तहसील में बैठे अधिकारियों द्वारा महीनों बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं करना यह बड़ा सवाल है कहीं प्रकरण के नाम पर खानापूर्ति तो नहीं की जा रही है व वास्तविक  स्थिति क्या है इसका किसी को पता नहीं कारवाई कब होगी या फिर तारीख पर तारीख ही मिलती रहेगी और भूमाफिया अपना दबदबा यो ही बनाते रहेंगे इधर ग्रामीण जल्द से जल्द कार्रवाई कर अतिक्रमण तोड़ने के लिए गुहार लगा रहे हैं तो वही तहसील में बैठे  अधिकारी अपने कानों में रुई डाले बैठे हैं मल्हारगढ़ तहसील मै यह पहला मामला नहीं है अतिक्रमण का पूर्व में भी कई अतिक्रमण के मामले आए जो कि अभी तक ठंडे बस्ते में पढ़े हुए हैं इतना ही नहीं बल्कि मल्हारगढ़ तहसील में कई करोड़ों रुपए की जमीन अभी भी भूमाफिया अपना कब्जा जमाए बैठे हैं लेकिन इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं क्या अधिकारियों की सांठगांठ तो नहीं है अगर ऐसा है तो इन अधिकारियों को तुरंत हटा देना चाहिए वह ऐसे अधिकारियों को भेजना चाहिए जो कि कठोर से कठोर कार्यवाही कर शासकीय   जमीनों को हड़पने वाले भू माफियाओं को सबक सिखा सकें इधर SDM रोशनी पाटीदार का कहना है कि हमारे द्वारा प्रकरण बना लिया गया है कार्रवाई जरूर होगी लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि महीनों बीत गए कारवाई कब होगी?

Post a Comment

0 Comments