रतलाम सुबह घर से घूमने के लिए निकले एक युवक का शव दोपहर में स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के झाली तालाब में मिला। वह तालाब में कैसे गिरा, यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर किसी ने झाली तालाब में एक युवक का शव देखा। दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों, नगर निगम के फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ को सूचना दी। कुछ देर बाद एसआई सुरेश गोयल व अन्य अधिकारी तथा एनडीआरएफ के दल मौके पर पहुंचा एनडीआरएफ के गोताखोर दिनेश डाबी, लक्ष्मण कटारा, श्याम चौधरी, चिंटू भाभर, रविकुमार वे तेजूसिंह ने तालाब से युवक का शव बाहर निकाला। महेंद्र ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त अपने बड़े भाई 35 वर्षीय सुरेंद्रसिंह पुत्र विक्रमसिंह निवासी जीवान लाज के पीछे स्टेशन रोड के रूप में की इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।जांच के बाद चलेगा पता एसआई सुरेश गोयल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि तालाब में युवक का शव मिला है उसकी शिनाख्त उसके भाई महेंद्रसिंह उर्फ मोनू ने की है। प्रारंभिक रूप से जानकारी मिली है कि सुरेंद्रसिंह बीमार रहता था वह सुबह आठ बजे घर से घूमने निकला था। इसके बाद घर नहीं पहुंचा वह तालाब में कैसे गिरा, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है, मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही उसके तालाब में गिरने का कारण पता चल पाएगा।
0 Comments