निम्बाहेडा/17 जुलाई पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि जिले मे अवेध हथियार की धर पकड व फायरिंग जैसी घटनाओ को रोकने हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत कस्बा निम्बाहेडा मे अवैध हथियार की धर पकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान के तहत श्री हिम्मत सिह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ के निर्देशन व सुभाष चौधरी वृताधिकारी निम्बाहेडा के सुपरविजन मे आज दिनांक 17.07.2021 को थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह सौदा पु.नि. निर्देशन मे एक टीम गठन कर आज मुस्ताक हेडकानि मय जाप्ता कानि सज्जन सिह , कानि अमित की टीम आज बदमाशो की निगरानी एवं अवैध हथियारों की सुरागरशी के लिये थाना कोतवाली निम्बाहेडा से रवाना हो गस्त कस्बा निम्बाहेडा करता हुआ कैची चैराया निम्बाहेडा , डाक बगला रोड सावन्त सिह चौराहा जे के चौराहा पुहँचा जहां पर जरीये मुखबिर सुचना मिली की एक व्यक्ति पीले रंग का शर्ट एवं जीन्स पहने बस स्टेण्ड पर खड़ा है जिसके पास देशी पिस्टल है सुचना मुखबीर की विश्वसनीय होने से पुलिस टीम त्वरित गति से बस स्टेण्ड निम्बाहेडा पहुंचे जहाँ पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर पैदल ही भागने लगा उक्त व्यक्ति को घेर कर पकडा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम श्री वसीम पिता कल्लु खा उम्र 31 साल पेशा मजदुरी निवासी जावद दरवाजा थाना कोतवाली निम्बाहेडा होना बताया जाप्ते के समक्ष तलाशी ली गई तो उसके जीन्स की दाहिने जेब से एक देशी कटटा ( पीस्टल ) हथियार व 2 जिन्दा राउण्ड ( कारतुस ) मिला उक्त हथियार अवैध होने से नियमानुसार जब्त किया वसीम को गिरफतार कियां एवं वसीम से हथियार कहा से लाने के बारे में पुछा तो उक्त हथियार सन्नी सिह जादौन पुत्र प्रदीप सिह जादोन जाति राजपुत निवासी चन्दापुरा थाना नई आबादी मन्दसौर से खरीदना बताया । थाने पर आकर 3/25 आर्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । मुल्जिम से पुछताछ जारी है जिससे और भी अवैध हथियार बरामद होने की संभावना है प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।उक्त टीम द्वारा गत तीन माह मे अभियान के तहत 20 देशी पीस्टल हथियार व 13 जिन्दा कारतुस बरामद कर 08 अभियुक्तो को गिरफतार किया गया । विशेष भुमिका रही मुस्ताक हेडकानि न . 57
0 Comments