Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कोटा ACB की बड़ी कार्रवाई IRS शशांक यादव की गाड़ी से 16 लाख 32 हजार रुपए बरामद, अफीम फैक्ट्री नीमच का महाप्रबंधक है शशांक यादव मिठाई की डिब्बों से बरामद हुई राशि ACB ने आकस्मिक चेकिंग के दौरान की कार्यवाही, एसीबी एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने दिया कार्रवाई को अंजाम


नीमच अफीम फैक्ट्री के महाप्रबंधक प्रबंधक आईआरएस शशांक यादव को कोटा राजस्थान की एसीबी टीम ने 16 लाख 32 हजार 410 रुपए नकदी के साथ पकड़ा दरअसल कोटा एसीबी को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी की एक स्कॉर्पियो जिस पर पुलिस लिखा हुआ है उसमें एक अधिकारी पैसा लेकर जा रहे हैं जिस पर से एसीबी की टीम ने उदयपुर कोटा रोड पर स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका कर जब चेक किया तो उसके अंदर मिठाई के डिब्बे में 16 लाख 32 हजार रुपए नगदी पाए गए गाड़ी में मौजूद नीमच गाजियाबाद अफीम फैक्ट्री के महाप्रबंधक से इसके बारे में पूछा गया तो कोई जवाब नहीं दे पाए बताया जा रहा है यह पैसा अफीम काश्तकारों से वसूल कर ले जाया जा रहा था बताया जा रहा है कि अफीम किसानों की अफीम की मार्फिन का प्रतिशत बढ़ाने के नाम पर किसानों से अवैध पैसा वसूला गया था इसमें कई दलाल भी शामिल बताए जा रहे हैं। एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Post a Comment

0 Comments