मनासा प्रांतीय स्तर के आह्वान पर आज दिनांक 05/07/2021 को प्रांतीय संगठन मंत्री विनोद राठोर के नेतृत्व मे आजाद अध्यापक संघ जिला नीमच के मनासा विधानसभा के माननीय विधायक महोदय श्री अनिरुद्ध माधव मारु के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौपकर अपनी मांगों -2006 व उसके बाद नियुक्त अध्यापकों की क्रम्मोन्नति पर लगी रोक हटाई जावे , दो वर्ष से दो वेतन वृद्धि एवं महंगाई भत्ता नियत दिनांक से दिया जावे , छट्वे वेतनमान मान की विसंगति को दूर किया जावे , अध्यापकों के स्थानान्तरण से रोक हटाई जावे , कोर्ट केस वाले अध्यापकों को सातवां वेतनमान दिया जावे । आजाद अध्यापक संघ जिला नीमच जिलाध्यक्ष समरथगिर गोस्वामी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मेघवाल, जिला सचिव जयसिंह गोड मनासा, ब्लाकअध्यक्ष अल्लाह एहसान मंसूरी , कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष गोपीलाल दायमा ब्लाक उपाध्यक्ष पप्पूलाल बागवान ब्लाक सचिव संजय पुरोहित ब्लाक संगठनमंत्री नंदलाल बरेडिया व पदाधिकारी उपस्थित हुए व अन्य साथी भी ग्यापन में शामिल होना चाहते थे किंतु कोविंड-19 के नियमो के कारण सीमित संख्या मे पहुँच पाए । उक्त जानकारी देते हुए श्री लक्ष्मीनारायण मेघवाल जिला कार्यकारी अध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ जिला नीमच ने सभी पदाधिकारी साथियों सहित समस्त आम अध्यापक सहयोगी साथियों का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ॥
0 Comments