मंदसौर श्री सिद्वार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा मंदसौर जिले में अवैध कच्ची/देषी/विदेषी/जहरीली षराब की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जिले के अधिकारियों को निर्देषित किया गया है। उसी तारतम्य में श्री सिद्वार्थ चौैधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देषन एवं डाॅ अमित वर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री टी.सी. पंवार, अअपु मल्हारगढ के मार्गदर्षन तथा श्री षिवकुमार यादव, थाना प्रभारी पिपलियामंडी के कुषल नेतृत्व में मंदसौर पुलिस के थाना पिपलियामंडी को 01 अवैध षराब तस्कर से 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की देषी षराब एवं अवैध षराब परिवहन में प्रयुक्त की जा रही चोरी की मोटरसायकल आरजे 09 एसएफ 4926 को भी आरोपी के आधिपत्य से पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया। घटना के संक्षिप्त विवरणानुसार दिनांक 05.07.2021 को सउनि मोहनलाल वर्मा को थाना पिपलियामण्डी क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब के परिवहन की मुखबीर सूचना मिलने पर सूचना की तस्दीक कर आवष्यक कार्यवाही हेतु रेल्वे अण्डरब्रिज के पास उजागरिया थडोद रोड़ पर आरोपी बाबु पिता रशीद मथारिया जाति मुल्तानी मुसलमान उम्र 35 साल निवासी मुल्तानपुरा थाना वाय.डी नगर जिला मंदसौर को मो.सा. आरजे 09 एसएफ 4926 की नंबर की मो.सा. के पिछली सीट पर रस्सी से दोनों तरफ प्लास्टिक की बडी कैनो में हाथ भट्टी महुए की कच्ची शराब का बिना किसी वैध लायसेंस/परमिट के परिवहन करते मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्ताषुदा आरोपी बाबु मथारिया से उसके आधिपत्य वाली अवैध षराब परिवहन की घटना में प्रयुक्त की जा रही मोटर सायकल के दस्तावेज के बारे में पूछताछ करते कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। एवं मोटर सायकल के चेसिस नंबर भी घिसे हुए होने से उक्त मो.सा. के बारे में कडाई से पूछते उक्त मो.सा. चोरी की होना बताया। मौके से गिरफ्तारषुदा आरोपी के कब्जे के दोनों प्लास्टिक की कैनो में भरी कुल 60 बल्क लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं शराब तस्करी मे प्रयुक्त चोरी की मोटर सायकल जप्त को मौके से जप्त करते आरोपी के विरूद्ध थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्रमांक 238/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं धारा 379 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से शराब के स्त्रोत एवं चोरी की मो.सा. के संबंध में पूछताछ की जा रही है गिरफ्तारषुदा आरोपी का नाम:-बाबू पिता रशीद मथारिया जाति मुल्तानी मुसलमान उम्र 35 साल निवासी ग्राम मुल्तानपुरा थाना वाय.डी. नगर जप्तशुदा मश्रुकाः- 60 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुए की कच्ची देषी शराब कीमती 6000 रुपये एवं एक चोरी की मो.सा. वाहन क्रमांक आरजे 09 एसएफ 4926 कीमती 40000 रुपये पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक षिवकुमार यादव, सउनि मोहनलाल वर्मा, प्र.आर. 116 रमीज राजा, आर. 676 जितेन्द्र नागदा, आर. 416 अनिल शर्मा, आर. 396 रणजीत सिहं, आर. 367 कमलपाल सिहं, आर. 752 सुन्दर सिहं, आर. 751 योगेश साहू का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments