Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मोटरसायकल सुपर स्लेण्डर में अवैध रूप से परिवहन की जा रही 1 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त, सरवानिया महाराज पुलिस की कार्यवाहील


नीमच @ पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र बोयट, थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में नशा उन्मुलन एंव अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत चौकी प्रभारी रामपालसिंह राठौर के कुशल नेतृत्व में सउनि लक्ष्मणसिंह चौहान व सरवानिया महाराज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.07.2021 को मुखबिर सुचना पर तत्परतापुर्वक कार्यवाही करते हुए मोरवन-जावद रोड पर शनि मंदिर बावल के पास घेराबंदी कर एक मोटरसायकल क्रं. आरजे 08 एसबी 3024 जिसमें दो व्यक्ति विक्रम पिता कमलसिंह बंजारा उग्र 24 साल निवासी सुरज की समिति, मोरवन थाना जावद जिला नीमच व कमलसिंह उर्फ जीवराज पिता रतनलाल बंजारा उम्र 46 साल निवासी सुरज की समिति, मोरवन, थाना जावद जिला नीमच के कब्जेसे 1 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त की जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया एंव आरोपियों के विरूद्ध थाना जावद पर अपराध धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अफीम के लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पुछताछ की जा रही है। इनकी रही सराहनीय भूमिका - चौकी प्रभारी रामपालसिंह राठौर, सउनि लक्ष्मणसिह चौहान, प्रआर, 28 दयाल हाडा, आर 467 गजेन्द्रसिंह, आर. 501 सावन कल्याणे, आर. 433 पंकज, आर. 305 लोकपाल, आर. 300 सौरभसिंह, एनसीओ जगदीश शर्मा, सैनिक अजयराज।

Post a Comment

0 Comments