मंदसौर- जिले के छोटा हिंगोरिया गांव के सैकडो ग्रामीण जल संकट की समस्या लेकर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ओर अपना आवेदन समस्या दुर करने की कलेक्टर से गुहार लगाई । जिले की मल्हारगढ़ जनपद के छोटा हिंगोरिया ग्राम पंचायत की कालबेलिया बस्ती के ग्रामीण मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ओर यहां आवेदन देकर पेयजल की समस्या बताई । कालबेलिया बस्ती के इन ग्रामीणो ने बताया की ग्रामपंचायत द्वारा उनकी बस्ती मे पानी की कोई उचित व्यवस्था नही की गई । बस्ती के लोग पानी को लेकर कई सालो से परेशान है। पानी के सरकारी कुंओ मे गांव के अन्य लोग नीजी मोटर लगाकर पानी भर रहे है ओर बस्ती के लोगो को पानी भरने से मना किया जाता है । ओर अन्य लोगो के नीजी कुओ से पानी लाने पर कई बार विवाद की स्थिती बनती है । जब-जब भी पंचायत के जिम्मेदार अधिकारीयो को जल समस्या से अवगत करवाया गया तो वो बात टाल गये । इतना ही नही बस्ती के लोगो ने सरपंच पर बदतमीजी के आरोप भी लगाऐ । पाने के पानी को लेकर काफी परेशान हो चुके बस्ती के ये सभी लोग आखिरकार मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ओर आवेदन देकर अपनी समस्या बताई ओर जलसंकट दुर करने की गुहार लगाई
0 Comments