Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ट्रक से 1339 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त किया, एक गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़। जिले की निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस द्वारा बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 1339 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा परिवहन करते हुए जप्त किया है एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थो की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक हिम्मतसिंह देवल व वृताधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी वृत निम्बाहेडा के निर्देशन पर फूलचंद टेलर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेडा मय जाप्ता हैड कॉन्स्टेबल सुन्दरपाल , कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार, जीवन लाल, नरेश , रणजीत , विद्याधर मय चालक मोहन लाल के द्वारा बुधवार को वंडर चौराहा निम्बाहेडा-चितौडगढ हाईवे रोड अंडरब्रिज सरहद अहीरपुरा पर की जा रही। नाकाबंदी के दौरान हाईवे रोड नीमच की तरफ से अशोक लिलेण्ड अमूल दूध की ट्रक (कन्टेनरनुमा) को रोककर पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम केशाराम उर्फ किशोर पिता भैराराम जाट उम्र 23 साल निवासी लिलाला पुलिस थाना बायतु जिला बाडमेर ( राज.) बताया अशोक लिलेण्ड अमूल दूध की ट्रक की जांच करने पर उसमें प्लास्टिक के कट्टों व टाट की बोरियों में अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ था जिस को पुलिस ने जप्त करते हुए कब्जे में लिया तौल किया गया तो अफीम डोडा चुरा का कुल वजन 1339.100 किलोग्राम (13 क्विंटल 39 किलो 100 ग्राम) बारदान सहित हुआ। अवैध अफीम डोडा चौराहा परिवहन करते हुए अशोक लिलेण्ड ट्रक को जप्त किया जाकर वाहन चालक अभियुक्त केशाराम उर्फ किशोर पिता भैराराम जाट को गिरफ्तार किया गया मौके पर कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान हैड कांस्टेबल सुन्दरपाल पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा का रहा है।

Post a Comment

0 Comments