Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भोपाल- नक्सलियों को हथियार मुहैया कराने का मामला 496 कारतूस, 1 पिस्टल बरामद और दो दूरबीन बरामद गिरफ्तार आरोपी घनश्याम आंचले के घर से किया गया बरामद।


पुलिस ने 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार,अब आरोपियों की संख्या हुई 10 महाराष्ट्र के गोंदिया से बचन खंडारे और बालाघाट से बलजूर उइके को किया गिरफ्तार दोनों आरोपी नक्सलियों से मीटिंग के बाद अवैध हथियार,विस्फोटक करते थे सप्लाई पुलिस की एक टीम मुंबई और एक टीम धार,बड़वानी,कोटा रवाना घनश्याम आंचले रामदास दर्जी के जरिये जुड़ा था नक्सलियों से। 7 जुलाई को घनश्याम आंचले सहित कुल 8 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी।

Post a Comment

0 Comments