Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

FASTag लागू होने के बाद भी स्टेट हाइवे के टोल प्लाजा पर भारी ट्रैफिक जाम सिर्फ दो लाइनों पर ही फास्टैग की सुविधा जाम का कारणप


मंदसौर जिले के स्टेट हाइवे नम्बर 53 के पिपलियामंडी मंडी के टोल प्लाजा पर फास्टैग की व्यवस्था लागू होने के बावजूद लोगों से कैश में ही टोल वसूला जा रहा है. कैश में टोल लिये जाने से वाहनों की लंबी कतारे लगना यहां आम बात हो गयी है। जिसकी वजह से यहां आये दिन लंबा जाम लग जाता है। फास्टैग होने के बाद भी सड़क से गुजरने वाले उपभोक्ताओ को कई देर तक लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है। जिस कारण वाहन मालिकों का समय व ईंधन दोनो का नुकसान उठाना पड़ रहा है।सरकार ने सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा तो शुरू कर दी लेकिन अभी भी मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा स्टेट हाईवे के टोल प्लाजा पर केवल दो लेन पर ही फास्टेग चलाने का आदेश दिया गया है। जिस कारण बाकी की लाइनों में केस ट्रैफिक निकाला जा रहा ऐसे में फास्टैग के उपभोक्ताओं को परेशानी आ रही है।जिस कारण आये दिन टोल कर्मचारियों व उपभोक्ताओं के बीच छोटे मोटे झगड़े हो रहे है। सरकार द्वारा आज पूरे देश मे डिजिटल लेन देन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। MPRDC को भी स्टे्ट हाइवे के टोल प्लाजा को सम्पूर्ण डिजिटल करना चाहिए ताकि फास्टेग वाहनो को बगैर किसी रुकावट के टोल बूथ से निकाला जा सके। वही मध्यप्रदेश शासन को भी इस विषय को संज्ञान में लेकर तुरंत MPRDC को निर्देशित करना चाहिए ताकि उचित कदम उठा कर सभी लेनो को फास्टेग में परिवर्तित किया जा सके। अभी फिलहाल स्टेट हाईवे के सभी टोल प्लाजा पर एक आने के लिए और एक जाने के लिए सिर्फ दो ही लेन पर फास्टेग ऑपरेशन से ट्रैफिक निकालने की सुविधा उपलब्ध है।

Post a Comment

0 Comments