Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने पकड़ा 88 किलो पीसा हुआ डोडाचूरा ट्रक के केबिन से मिला 89.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ कीमती 1,80,000 रू का परिवहन करते मौके से एक आरोपी गिरफ्तारल


मंदसौर सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे अपराधों में संलिप्त अपराधियों पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश जिले के समस्त अधिकारियोें को दिये गये थे उसी तारतम्य में डाँ. अमित वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री परमाल सिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक श्री जितेन्द्र पाठक, थाना प्रभारी वायडी नगर के कुशल नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते मौके से मोगा पंजाब के 02 आरोपी तस्करों से 89.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ पिसा हुआ डोडाचूरा कीमती 1,80,000 रू का ट्रक क्रमांक पीबी 11 एएल 6985 के द्वारा अवैध रूप से परिवहन करते मौके से गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है। घटना के संक्षिप्त विवरणानुसार दिनांक 07.07.2021 को उनि संजयप्रतापसिंह को 01 ट्रक के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के परिवहन की मुख्बीर सूचना प्राप्त हुई, जिस पर सुचना की तस्दीक कर आवष्यक कार्यवाही हेतु सुचना के अनुरूप बताये गये स्थान महू-नीमच रोड पर ईएम सादडीवाला के फटाका गोदामके सामने पहुंच कर पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी करते जावरा तरफ से सूचना के अनुरूप बताये गया ट्रक आते दिखा जिसे रोककर चालक व क्लीनर से नाम पता पूछते,चालक ने अपना नाम जसबीरसिंह पिता दर्शनसिंह सिख जाट उम्र 49 साल नि. ग्राम मसीके थाना निहालसिंह जिला मोगा पंजाब एवं क्लीनर ने अपना नाम जगसीरसिंह पिता सुधाकर सिंह मजहबी सिख उम्र 53 साल नि. सदर पंजाब का होना बताया। केबिन की तलाषी लेते ट्रक से संबंधित वैध दस्तावेज एवं पशु आहार के 70 कट्टो एवं केमिकल के ड्रमों से संबंधित बिल्टी मिली। पीछे डेक की तलाषी लेते बिल्टी के अनुरूप पशु आहार के 70 कट्टे एवं ट्राईएथिलामाईन केमिकल से भरे ड्रम मिले। किंतु केबिन की छत को चेक करते 02 सफेद रंग के कट्टों में पाऊडर नुमा पदार्थ सूखा हुआ डोडाचूरा कुल वजनी 89.5 किलोग्राम मिला। मौके पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानों का पालन करते दोनों आरोपी तस्करों को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर थाना वायडी नगर पर अपराध क्रमांक 393/21, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी तस्करों से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। गिरफ्तारशुदा आरोपी का नामः- 1. जसबीरसिंह पिता दर्शनसिंह सिख जाट उम्र 49 साल नि. ग्राम मसीके थाना निहालसिंह जिला मोगा पंजाब 2. जगसीरसिंह पिता सुधाकर सिंह मजहबी सिख उम्र 53 साल नि. सदर पंजाब जप्तशुदा मश्रुका:- 1. 02 सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टों में पाऊडरनुमा पदार्थ सूखा हुआ डोडाचूरा कुल वजनी 89.5 किलोग्राम कीमती 1,80,000 रू 2. केमिकल ट्राईएथिलामाईन केमिकल से भरे 70 ड्रम 150 किलो कीमती 30 लाख 97 हजार  3. चना छिलका एनिमल फीड पशु आहार के कुल 300 कट्टे प्रत्येक वजनी 50 किलो कुल कीमती 1,46,900 रू 4. अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक क्र. पीबी 11 एएल 6985 इंजन नंबर 90सी62737940 एवं चेचिस नंबर 466372सीक्यूजेड004276 कीमती 8 लाख रू 5. 01 ओप्पो कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 6000 रू पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, थाना प्रभारी वायडी नÛगर, उनि सुनील कुमार जाटव, उनि संजय प्रतापसिंह, प्रआर 248 आलोक सिंह, प्रआर. 91 संजय सिंह, प्रआर 459 चन्द्रप्रकाष, प्रआर. 554 आशीष, आर 630 गिरीष, आर 253 नारायण डाबी, आर 884 पिंकेश लबाना, आर 442 नरेन्द्र जोषी, आर 586 राकेष का सराहनीय योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments