Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

समाजसेवी श्री शक्तावत की छबि धूमिल करने की साजिशL


पिपलियामंडी:- समय समय पर मल्हारगढ पिपलियामंडी क्षेत्र में हर वर्ग का सहयोग करने वाले श्री राजपूत करणी सेना मूल मन्दसौर जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह शक्तावत जो कि एक शासकीय सेवा रेलवे में पदस्थ है राजपूत समाज के साथ साथ अन्य वर्गों के लिए हमेशा सहयोग करते हैं,क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या खेलकूद या किसी को गंभीर बीमारी हमेशा से सहयोग करते रहें है कोरोना महामारी में जहां विश्व भर के लोग बीमारी से जूझ रहे थे तब भी आपके द्वारा 3 लाख का किराया माफ किया एवम उन परिवारों को मुफ्त में राशन मुहैया करवाया गया।और उन परिवारों ने जो बिजली इस्तेमाल की उस बिजली का बिल भी स्वयं रणजीत सिंह ने वहन किया पिछले वर्ष भारी बारिश में जिन लोगों के घर तथा राशन पानी में बह गया था उन सभी परिवारों को 50,50 किलो गेहूं देने की घोषणा करके सभी पीड़ित परिवारों को गेहूं दान दिए थे क्षेत्र में स्थित सभी गौशालाओं में भूसा डलवाए पुलिस प्रशासन तथा मेडिकल विभाग को बिसलरी पानी की वोट ने वितरित गरीब बस्तियों में कच्चा राशन वितरित किया संघ की सेवा भारती इकाई जो कि भोजन वितरित कर रही थी को ₹15000 का राशन दिलवाया कई मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए हजारों रुपए की सहायता की कई बुजुर्गों का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया मालवीय समाज के सामूहिक विवाह में सभी जोड़ों को लगभग 20 से 25 ट्रॉली बैग भेंट किए कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क लोगों को वितरित किए कई एक्सीडेंटल केस में लोगों को स्वयं की गाड़ी में डालकर उदयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया ऐसे सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्ति रणजीत सिंह शक्तावत को एक माफिया के रुप में या शराब ठेकेदार के रूप में बदनाम करने की साजिश रची जा रही।इनके द्वारा यह बताया गया कि मंदसौर जिला ही नही बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में कही भी न तो इनका शराब का ठेका है न कोई अवैध काम यह व्यक्ति मात्र एक सामाजिक संगठन का जिला अध्यक्ष होने के साथ-साथ रेलवे में सेवा करने वाला एक सेवक हैं ।

Post a Comment

0 Comments