नीमच पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री सुजीव मूले के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के.एल.दांगी के नेतृत्व मंे पुलिस टीम मनासा एवं नीमच सिटी द्वारा मुखबिर सुचना पर से नीमच शहर में एक गोडाउन एवं मकान पर दबिश देकर वाहनों एवं मकान में 185 कट्टों में भरा 37 क्विंटल अवैध डोडाचुरा सहित एक टाटा 407 ट्रक, 03 पिकअप, 01 बुलेट, 02 पल्सर, वाहनों की 21 फर्जी नम्बर प्लेट, 01 बारदान सिलाई मशीन, 02 इलेक्ट्रानिक टोल कांटे, 50 खाली प्लास्टीक बैंग, वाहनों के शिशे काले करने वाली पन्नी, 01 वेल्डिंग मशीन सहित 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 07.07.21 की दरमियानी रात को थना मनासा पुलिस को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि नीमच शहर में एक गोडाउन एवं मकान में डोडाचुरा भरा हुआ है तथा तस्कर उसे कही ले जाने की फिराक में है। उक्त सूचना पर से थाना मनासा पुलिस द्वारा विधिक प्रावधानों का पालन करते हुए स्थानीय पुलिस की मदद से प्राप्त मुखबिर सूचना पर दबिश दी गयी। पुलिस की आहट पाकर गोडाउन के बाहर 02 पिकअप जिनमें डोडाचुरा भरा था, उसमें बैठे 02 व्यक्ति अंधेरे का लाभ लेकर भाग गयें। पुलिस टीम द्वारा दबिश कार्यवाही करने पर मौके पर गोपाल रेवारी पिता कन्हैयालाल रेवारी उम्र 30 वर्ष निवासी लोटवास की ढाणी थाना रामपुरा का मिला जिसको अभिरक्षा में लेकर विधिक प्रावधानों का पालन करते हुए मौके पर की कार्यवाही आरंभ की गयी तो गोडाउन के बाहर खडी दोनो पिकअप में 05-05 क्विंटल डोडाचुरा मिला। गोडाउन एवं मकान की तलाशी लेने पर गोडाउन में खडी दोनो पिकअप में भी 05-05 क्विंटल डोडाचुरा मिला तथा गोडाउन में 07 क्विंटल तथा गोडाउन से लगे मकान के कमरे से 10 क्विंटल डोडाचुरा इस प्रकार 185 कट्टों में कुल 37 क्विंटल डोडाचुरा जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान मकान एवं गोडाउन से एक टाटा 407 ट्रक एमपी14-जीबी 1366, 03 पिकअप क्रमशः एमपी-14 जीसी 0565, एमपी‘14 जीए 1308, आरजे-09 जीसी 6971, 01 बुलेट वाहन क्रमांक आरजे-09 जीएस 0555, 02 पल्सर क्रमश एमपी-14 एमएक्स 9061, एमपी-14 एमटी 4002, वाहनों की 21 फर्जी नम्बर प्लेट, 01 बारदान सिलाई मशीन, 02 इलेक्ट्रानिक टोल कांटे, 50 खाली प्लास्टीक बैंग, वाहनों के शिशे काले करने वाली पन्नी, 01 वेल्डिंग मशीन एवं 185 कट्टों में भरा 37 क्विंटल डोडाचुरा कुल किमती लगभग 01 करोड़ 20 लाख रूपयें का जप्त किया गया गिरफ्तार आरोपी - गोपाल रेवारी पिता कन्हैयालाल रेवारी उम्र 30 वर्ष निवासी लोटवास की ढाणी थाना रामपुरा फरार आरोपी - 1. मनीष तिवारी निवासी नीमच 2. हरिओम पंडीत निवासी ग्राम फुलपुरा थाना कुकडेंश्वर जप्त मश्रुका - एक टाटा 407 ट्रक एमपी14-जीबी 1366, 03 पिकअप क्रमशः एमपी-14 जीसी 0565, एमपी‘14 जीए 1308, आरजे-09 जीसी 6971, 01 बुलेट वाहन क्रमांक आरजे-09 जीएस 0555, 02 पल्सर क्रमश एमपी-14 एमएक्स 9061, एमपी-14 एमटी 4002, वाहनों की 21 फर्जी नम्बर प्लेट, 01 बारदान सिलाई मशीन, 02 इलेक्ट्रानिक टोल कांटे, 50 खाली प्लास्टीक बैंग, वाहनों के शिशे काले करने वाली पन्नी, 01 वेल्डिंग मशीन एवं 185 कट्टों में भरा 37 क्विंटल डोडाचुरा कुल किमती लगभग 01 करोड़ 20 लाख रूपयें सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री संजीव मूले, थाना प्रभारी मनासा श्री के.एल.दांगी, उप निरीक्षक फतेहसिंह आंजना, प्रआर. राजकुमार यादव, प्रआर विनोद शर्मा, प्रआर. सरदार सिंह, प्रआर. दलपत सिंह, आर. देवेन्द्र सिंह, आर. देवेन्द्र गुर्जर, आर. तेजसिंह सिसोदिया, आर. दीपक सेन, आर. लोकेश मालवीय, आर. नेनसिंह बर्मन, आर. चालक राघवेन्द्र सिंह तथा थाना नीमच सिटी से उप निरीक्षक इन्द्रकुमार तिवारी, आर. अजीत कुमावत, आर. विक्रम राठौर, सैनिक घनश्याम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments