Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस को मिली सफलता, थाना भानपुरा के द्वारा बिना नंबर की हुंडई वर्ना कार की डिक्की में स्कीम बनाकर परिवहन किया जा रहा 70 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 1,40,000 रू का मौके से बरामद मौके से लुधियाना पंजाब का 01 आरोपी तस्कर चढा थाना भानपुरा पुलिस टीम के हत्थे। ल


मंदसौर श्री सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे समस्त अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश जिले के समस्त अधिकारियोें को दिये गये है। उसी तारतम्य में श्री महेन्द्र तारणेकर, अति. पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग एवं श्री फूलसिंह परस्ते, अअपु गरोठ के मार्गदर्षन में तथा निरीक्षक श्री कमलेष सिंगार, थाना प्रभारी भानपुरा के कुशल नेतृत्व में कार्यवाहक उ.नि. ईश्वर जोशी एवं टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ पिसा हुआ डोडाचूरा बिना नंबर की हुंडाई वर्ना कार की डिक्की में स्कीम बनाकर परिवहन किया जा रहा 70 किलोग्राम कीमती 1,40,000 रू का मौके से जप्त किया गया। घटना के संक्षिप्त विवरणानुसार दिनंाक 02.07.2021 का.वा. उनि ईश्वर जोशी को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि 01 व्यक्ति बिना नंबर की वर्ना कार लेकर भानपुरा होता हुआ रामगंजमण्डी होकर पंजाब अवैध मादक पदार्थ लेकर जाने वाला है। मुख्बीर सूचना की तस्दीक कर सूचना के अनुरूप बताये स्थान सुनारी तिराहा गरोठ-भानपुरा रोड पर घेराबंदी करते मुख्बीर सूचना के अनुरूप बिना नंबर की वर्ना कार को रोककर चालक से नाम पता पूछते अपना नाम भगवंत सिंह पिता सरदारसिंह सिख उम्र 57 साल निवासी राजोणा कला सुधर लुधियाना पंजाब का होना बताया। संदेही के आधिपत्य वाली वर्ना कार की तलाषी लेते कार की डिक्की में गुप्त चेंबर में छिपा कर स्कीम बनाकर ले जाया जा रहा 70 किलोेग्राम अवैध मादक पदार्थ पीसा हुआ डोडाचूरा कीमती 1,40,000 रू का ले जाते हुए मौके से बरामद कर आरोपी भगवंत सिंह पिता सरदारसिंह सिख को एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानों का पालन करते मौके से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना भानपुरा पर अपराध क्रमांक 312/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले स्त्रोत के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि आरोपी भगवंत सिंह द्वारा उक्त डोडाचुरा आरोपी श्यामसिंह पिता गुमानसिंह सौ.राज. नि.डोबरा थाना डग जिला झालावाड़ राज से लाना बताया जो कि वर्तमान मे फरार होकर तलाष की जा रही है गिरफ्तारशुदा आरोपी का नामः- भगवंत सिंह पिता सरदारसिंह सिख उम्र 57 साल निवासी राजोणा कला सुधर लुधियाना पंजाब फरार आरोपी का नामः- श्यामसिंह पिता गुमानसिंह सौ.राज. नि.डोबरा थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान जप्तशुदा मश्रुका:- 70 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 1,40,000 हजार रू अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की हंुडई वरना कार पुलिस टीमः- निरीक्षक कमलेश सिंगार, उनि लाखनसिंह, कार्य.उनि ईश्वर जोशी, प्र.आर.441 राकेश सोलंकी, आर.775 राकेश, आर 128 वकील, आर.891 हेमंत पाटीदार, आर.110 रामकरण गुर्जर, आर.118 प्रेमकुमार रावत, आर.851 करण गुर्जर, आर,777 नरेद्र सोनी, आर.815 मोतीलाल, आर.783 हीरालाल, आर. चालक 710 शेतान कछावा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Post a Comment

0 Comments