Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

एसडीओपी की फेसबुक आईडी हैक, हैकर ने चेट के माध्यम से मांगे हजारों रुपये दो लोगों से


नीमच इन दिनों सोशल मीडिया पर फेसबुक आईडी हैक कर हैकरों द्वारा फेसबुक से जुड़े हुए लोगों से पैसे की मांग की जा रही है। इस प्रकार के फ्रॉड में आए दिन कई लोगों की फेसबुक आईडी हैक हो रही है और कई लोग इस हैकिंग का शिकार हुए हैं। ऐसे में आज जावद अनुविभागीय अधिकारी रविंद्र बोयट की फेसबुक आईडी अज्ञात हैकरों द्वारा हेक कर ली गई, एवं मनासा तहसील के ग्राम महागढ़ के सरपंच प्रतिनिधि :"यौवन प्रसाद "बंटी" चौधरी से बातचीत के दौरान 20हजार रुपयो की  की मांग की"। "दूसरे नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा से हैकर ने मांगे 20,000 रुपये"। तुरंत रविन्द्र जी बोयट व नीमच csp राकेश मोहन शुक्ल को अवगत कराया चूँकि जावद एसडीओपी बोयट ने पहले ही सभी मित्रों को सतर्क कर दिया था कि आईडी हैक होने की वजह से कोई भी पैसे की मांग करें तो उसे रुपए ना दें, इसी सतर्कता के चलते यौवन प्रसाद चौधरी ने पैसों की मांग के स्क्रीनशॉट तुरंत एसडीओपी जावद को सांझा किए वही एसडीओपी बोयट ने बताया है कि साइबर सेल के माध्यम से जांच की जा रही है। और आमजन से भी सावधानी और सतर

Post a Comment

0 Comments