Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भानपुरा के पास स्थित मिनी गोवा नाम से चर्चित पर्यटक स्थल को किया सील,तट पर स्थित दुकानें भी कराई बंद


भानपुरा मन्दसौर जिले के भानपुरा के पास स्थित कंवला में चंबल नदी क्षेत्र में चर्चित मिनी गोवा में जाने पर आज शाम से तहसीलदार द्वारा सख्ती से पाबंदी लगा दी गई है।साथ ही इस नदी पर जाने वाले सभी मार्ग को सील किया गया है।और सड़क पर खाई खोद दी गई है।जिससे किसी भी तरह के वाहनों का आवागमन न हो सके।नदी के तट पर अस्थाई लगाने वाले सभी दुकानदारों से मौके पर जाकर दुकाने बंद करवा दी गई है।भानपुरा तहसीलदार व पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया है, कि यहा बड़ी संख्या में पर्यटकों का आना जारी था,जिससे कोरोना महामारी के फैलने की आशंका बनी हुई रहती थी,इसके चलते इस क्षेत्र को सील किया गया है।अतः कोई भी पर्यटक यहां घूमने के उद्देश्य से नही आये।यदि कोई इसका उल्लंघन करते पाया जाता है,तो उस पर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments