Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

341 किलो डोडा चूरा सब्जी के कैरटों के नीचे प्लास्टिक के कट्टों में छुपा कर ले जा रहे डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस ने डोडाचूरा परिवहन करने वाला और एस्कोर्टिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तारल


चित्तौड़गढ़। जिले की सदर थाना पुलिस ने सब्जी के कैरटों के नीचे प्लास्टिक के कट्टों में छुपा कर ले जा रहे डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस ने डोडाचूरा परिवहन करने वाला और एस्कोर्टिंग करने वाले दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देश पर मादक प्रदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के मार्ग दर्शन में सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की।सदर थाना पुलिस भीलवाड़ा हाईवे रोड पर नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान रिठौला टोल नाके की ओर से एक बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल आई, जिसे पुलिस ने रुकने के का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल चालक नाकाबंदी के साइड से निकलने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक और पुलिस दोनों गिर गए मौके पर मौजूद सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह ने जब पूछताछ की तो मोटरसाइकिल चालक कुछ नहीं बोला। इसी दौरान पीछे एक पिकअप गाड़ी भी आई। पिकअप का चालक पुलिस नाकाबंदी को देखकर पिकअप से उतरकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेरा देकर पकड़ लिया गया।पकड़े जाने पर दोनों चालक घबराए हुए थे। उनको देखकर थाना अधिकारी दर्शन सिंह ने जब नाम पता पूछा तो मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम फतेहाबाद, हरियाणा निवासी अनिल कुमार पुत्र रामकुमार खाती और पिकअप चालक ने अपना नाम फतेहाबाद निवासी श्रवणकुमार पुत्र राजकुमार जाट होना बताया एक दूसरे से मोबाइल पर कर रहे थे संपर्क, पुलिस ने किया चेक तो हुआ खुलासा
एसएचओ ने जब दोनों को भागने का कारण पूछा गया तो कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। दोनों एक ही थाना क्षेत्र के होने के कारण थाना अधिकारी को शक हुआ। दोनों के मोबाइल चेक किए तो दोनों एक दूसरे से लगातार कांटेक्ट में थे। पुलिस को मोटरसाइकिल चालक अनिल कुमार एवं पिकअप चालक श्रवण जाट की हरकत संदिग्ध लगी, इसीलिए पिकअप की तलाशी ली तो उसमें सब्जी के 40 खाली कैरेट पड़े हुए थे, जिन को हटाने के बाद उनके नीचे 21 प्लास्टिक के कट्टे पड़े थे।कट्टों को खोलकर देखा तो उसमें डोडाचूरा पाया गया। तौल करने पर उसमें 341 किलोग्राम डोडाचूरा पाया गया। मोटरसाइकिल चालक से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि वह पिकअप गाड़ी के आगे आगे एस्कॉर्टिंग का काम कर रहा था।थानाधिकारी ने इसकी सूचना एसपी राजेन्द्र गोयल को दी। उनके आदेश पर दोनों को गिरफ्तार कर डोडाचूरा, पिकअप गाफी और बाइक को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में स.उ.नि जितेंद्र सिंह, संतोष तिवारी, भूपेंद्र सिंह हेड कॉन्स्टेबल, शिवलाल, कॉन्स्टेबल हेमवृत सिंह, विनोद कुमार, दीपक कुमार, भजन लाल और मनोहर सिंह थे।

Post a Comment

0 Comments