Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पुलिस चैकी नयागांव थाना जावद को मिली सफलता 05 किलोग्राम अवैध अफीम सहित राजस्थान के 02 तस्कर गिरफ्तारल


नीमच पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रविन्द्र बोयट तथा थाना प्रभारी जावद निरीक्षक विजय सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन तथा चैकी प्रभारी उप निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस चैकी नयागांव द्वारा टीम द्वारा राजस्थान के 02 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर 05 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटना का संक्षिप्त विवरण - दिनांक 05.07.21 की दरमियानी रात को नयागांव पुलिस चैकी पर पदस्थ सउनि शिवलाल कलमी को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति उम्र तकरीबन 20 साल के कानका फंटे पर कंधे पर बैग टांगे हुए खडे हैं जिनके अन्दर अवैध मादक पदार्थ अफीम है राजस्थान तरफ जाने के लिए खडे है। मुखबीर सूचना विश्वसनीय होने से नियमानुसार कार्यवाही की जाकर नीमच-निम्बाहेडा फोरलेन कानका फंटा नयागांव पर स्टाफ की मदद से घेराबन्दी कर दो व्यक्तियों को पकडा जिनसे नाम पता पूछते अपना नाम छताराम पिता हडमानाराम जाति पटेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम धवा चली तहसील लूणी जिला जोधपुर राजस्थान एवं सुरेन्द्र पिता गजे सिंह जाट उम्र 20 साल निवासी ग्राम चवा तहसील व जिला बाडमेर राजस्थान के रहने वाला बताए। मौके पर दोनों संदिग्धों की समस्त वैधानिक कार्यवाही कर तलाशी लेते अपने अपने कंधे पर टंगे हुए बैग के अन्दर 2.5-2.5 किलो कुल 05 किलोग्राम अफीम छुपाकर राजस्थान तरफ ले जाना पाया जाने पर मौके पर विधिवत कार्यवाही कर उक्त मादक पदार्थ अफीम आरोपीगण छताराम एवं सुरेन्द्र जाट के कब्जे से विधिवत जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर थाना जावद पर अपराध क्रमांक 341/21 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीगण छताराम पटेल एवं सुरेन्द्र जाट से पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ अफीम लाने व ले जाने के संबंध में पूछताछ की जाकर अवैध मादक पदार्थ अफीम के स्त्रोतों के संबंध में पतारसी की जा रही है।गिरफ्तार आरोपी. 1. छताराम पिता हडमानाराम पटेल उम्र 19 साल नि. ग्राम धवा चली तहसील लूणी जिला जोधपुर राजस्थान 2. सुरेन्द्र पिता गजे सिंह जाट उम्र 20 साल निवासी ग्राम चवा तहसील व जिला बाडमेर राजस्थान जप्त मश्रुका - 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम कीमती 6,00,000/- रूपयें सराहनीय कार्य -उक्त कार्यवाही में चैकी प्रभारी नयागांव उप निरीक्षक शिव रघुवंशी, सउनि शिवलाल कलमी, प्रआर राजेश परमार, प्रआर महेश तोमर, प्रआर चालक सुरेन्द्र सिंह, आर0 देवीलाल डिगा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments