Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

बंधन बैंक के एजेंट के साथ 71 हजार की लूट इस दौरान राधास्वामी सत्संग के सामने दो अज्ञात बाईक सवारों ने बाईक रोककर बैग छिना और सगोरीया तरफ रफुचक्कर


शामगढ़ बंधन  बैंक एजेंट आकाश पिता जयकृष्ण माली निवासी लोटखेडी़ शामगढ़ बैंक का कलेक्शन करके 1 बजे सगोरीया से शामगढ़ आ रहै थे ,इस दौरान राधास्वामी सत्संग के सामने दो अज्ञात बाईक सवारों ने बाईक रोककर बैग छिना और सगोरीया तरफ रफुचक्कर हो गए।आकाश ने 100 डायल कर पुलिस को बुलाया। 100 डायल व एसआई लाखनसिंह मौके पर पहुंचे व अपराधियों को ढुंढने का प्रयास कीया लेकिन आरोपी हाथ में नही आ पाए आकाश ने बताया की रकम 71 हजार 115 रुपये बाईक सवार आरोपी छिनकर ले गए है। दोनो की उम्र लगभग 20 से 25 दिख रही थी। लाल रंग का टी शर्ट पहने लड़के ने बाईक छिना और भाग गए शामगढ़ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments