रामपुरा। पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम चिकली, आमलिया, सोनडी के अवैध शराब माफियाओ पर कार्यवाही करते हुए करीब 1500 लीटर महुआँ लहान नष्ट किया गया। जानकारी अनुसार दिनांक 6 जुलाई 2021 मंगलवार को रामपुरा पुलिस व आबकारी विभाग नीमच की संयुक्त कार्यवाही के दौरान ग्राम चिकली, आमलिया, सोनडी के अवैध शराब माफियाओ पर कार्यवाही करते हुऐ प्रथक प्रथक करीब 1500 लीटर महुआँ लहान नष्ट कराया गया वही मौके पर कोई भी आरोपी नहीं मिला है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक गजेन्द्रसिंह चौहान थाना प्रभारी रामपुरा व पुलिस टीम, आबकारी विभाग नीमच टीम की सराहनीय भूमिका रही
0 Comments