मंदसौर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी, थाना नारायणगढ बूढा चौकी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ अल्फ्राजोलम की तस्करी करने वाले 01 तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी तस्कर के कब्जे से 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अल्फ्राजोलम कीमती 1.5 लाख रू का मौके से बरामद करने मे बडी सफलता मिली है। घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसायकल प्लेटिना क्रमांक एमपी14 एमबी 9409 पुलिस द्वारा की गई जप्त। कार्य का विवरणः- श्री सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा मंदसौर जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जिले के अधिकारियों को निर्देषित किया गया है। उसी तारतम्य में श्री सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देषन एवं डाॅ अमित वर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री टी.सी. पंवार, अअपु मल्हारगढ के मार्गदर्षन तथा श्री अवनीष श्रीवास्तव, थाना प्रभारी नारायणगढ एवं उनि श्री गौरव लाड, चैकी प्रभारी बूढा के कुषल नेतृत्व में मंदसौर पुलिस थाना नारायणगढ चौकी बूढा के द्वारा अवैध मादक पदार्थ अल्फ्राजोलम की तस्करी करने वाले 01 तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही करते आरोपी तस्कर के अधिपत्य से 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अल्फ्राजोलम कीमती 1.5 लाख रू का जप्त कर घटना में प्रयुक्त मो.सा. भी मौके से जप्त करने में बडी सफलता मिली है। घटना के संक्षिप्त विवरणानुसार दिनांक 05.07.2021 को मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये नापाखेड़ा टकरावद रोड पर इण्डियन गैस एजेन्सी के पास से मो.सा. क्र. एमपी14एमबी9409 से अवैध मादक पदार्थ अल्फ्राजोलम की तस्करी करते आरोपी पंकज पिता गोपाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष निवासी नई आबादी के पास आगर चौकी चन्दवासा थाना शामगढ को मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से अवैध
मादक पदार्थ अल्फ्राजोलम पाउडर 250 ग्राम कीमती 1,50,000 रुपये का तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल को जप्त किया गया। गिरफ्तारषुदा आरोपी के विरूद्ध थाना नारायणगढ पर अपराध क्रमांक 223/21,धारा 8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ अल्फ्राजोलम लाने के स्त्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है गिरफ्तारषुदा आरोपी का नाम:- पंकज पिता गोपाल गुर्जर उम्र 22 वर्ष निवासी नई आबादी के पास आगर थाना शामगढ जप्तशुदा मश्रुकाः- आरोपी के कब्जे से 250 ग्राम अल्फ्राजोलम का पाउडर कीमती 1,50,000 रुपये का जप्त किया। तस्करी मे प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल प्लेटिना क्र एमपी14एमबी9409 कीमती 35 हजार रुपये पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी नारायणगढ, उनि गौरव लाड़, चौकी प्रभारी बूढा, प्रआर (कार्य) 518 महेन्द्र सिंह झाला, प्रआर (कार्य) 401 विशाल यादव, आर 182 दीपक, आर.22 गोविन्द, आर 829 नरेन्द्र, सैनिक 1004 कृष्णपाल, सैनिक 1014 योगेन्द्र, सैनिक 1019 राहुल की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments