Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

साइबर अपराध, ठगी से बचाव और सावधानियों हेतु सेमिनार


जिला पुलिस, मंदसौर द्वारा साइबर अपराध से बचाव और सावधानियों हेतु मंदसौर के नागरिकों महिलाओं और युवाओं के लिए सेमिनार आयोजित किया जा रहा है हाल ही में देखने में आया है कि साइबर ठगी का शिकार युवा वर्ग, महिलाएं, पुरुष से लेकर उम्र दराज नागरिक भी हो रहे हैं । मोबाइल के उपयोग से ब्लैकमेलिंग, रुपयों की धोखाधड़ी आदि अपराध बढ़े हैं सेमिनार के मुख्य वक्ता साइबर एक्सपर्ट श्री योगेश पंडित, भोपाल द्वारा मोबाइल तथा इंटरनेट द्वारा किए जाने वाले अपराध के विभिन्न तरीकों और उनसे बचाव पर अपने अनुभव साझा किए जाएंगे स्थान- कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम पीजी कॉलेज, मंदसौर समय- प्रातः 10:30 दिनांक- 9 जुलाई 2021 सभी जागरूक नागरिक माता पिता महिलाएं युवाओं से अनुरोध है कि 10:15 तक कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में अपना स्थान ग्रहण करें कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क लगाकर आवे
अनुरोध- जिला पुलिस, मंदसौर

Post a Comment

0 Comments