मंदसौर सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर के द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को लगातार दिये जाते रहे हैं, उसी तारतम्य में पुलिस थाना सीतामऊ के द्वारा दिनांक 14.07.2021 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते आरोपी तस्कर के आधिपत्य से 15 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 03 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 4,50,000 रुपये जप्त करने में बड़ी सफलता मिली है। घटना के संक्षिप्त विवरणानुसार दिनांक 14.07.2021 को पुलिस थाना सीतामऊ द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए खेड़ा गलियारा रोड के ईंट भट्टे के पास से नाकाबंदी के दौरान विष्निया तरफ से आ रही एक सफेद रंग की पिकअप बोलेरो वाहन क्रमांक जीजे24एक्स3455 में बैठे आरोपी श्रीराम पिता नारायणराम विष्नोई उम्र 23 वर्ष निवासी चैनपुरा थाना ढोरीमना जिला बाडमेर (राज0) के कब्जे से 15 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 03 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 4,50,000 रुपये मय बोलेरो वाहन के जप्त किया गया। थाना वापसी पर गिरफ्तारषुदा आरोपी के विरुद्ध अप0 क्र0 586/21 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तारषुदा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारषुदा आरोपी का नाम :- 1. श्रीराम पिता नारायणराम विष्नोई उम्र 23 वर्ष निवासी चैनपुरा थाना ढोरीमना जिला बाडमेर (राज0) जप्तशुदा मश्रुका :- 1. 15 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 03 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 4,50,000 रुपये 2. पिकअप बोलेरो वाहन क्रमांक जीजे24एक्स3455 कीमती 10 लाख रुपय
0 Comments