Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

25 लाख कीमत का 900 किलोग्राम अवैध अफिम डोडा चुरा, कन्टेनर एवं पाईलेंटिंग में प्रयुक्त वाहन कार i10 GRAND जप्त तीन अभियुक्त गिरफ्तार मंदसौर जिले के तस्कर राजस्थान पुलिस की गिरफ्


चित्तौड़गंढ @ पुलिस अधीक्षक महोदय राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि जिला चिततौडगढ में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड एवं लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही का जिला चितौडगढ मे अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत श्री हिम्मत सिह जी देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय चित्तौडगढ के निर्देशन एवं श्री सुभाष चन्द्र वृताधिकारी वृत निम्बाहेडा के सुपरविजन मे दिनाकं 27.6.2021 को थानाधिकारी थाना कोतवाली निम्बाहेडा मय जाप्ता मुरली दास सउनि कानि. सज्जन सिह 1336 कानि सोनाराम 1253, कानि रतन सिह 586 कानि, धर्मेन्द्र सिंह 611, कानि जगदीश 1191 मय जीप सरकारी चालक अमरपाल 1444 के जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से पाईलेटिग वाहन कार i10 GRAND नम्बर MP 14 CC 1601 आई जिसको थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा मय जाप्ता द्वारा बामुश्किल रोका गया उक्त कार मे तीन व्यक्ति बैठे हुवे थे इसी दौरान कन्टेनर नम्बर RJ 18 GA 9326 नीमच की तरफ से आया जिसके चालक द्वारा पायलेटिंग कार के सवार व्यक्ति को रोका हुआ देख कर कन्टेनर के चालक द्वारा नाकाबन्दी स्थल से पहले कन्टेनर को खड़ा कर मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा मय जाप्ता द्वारा कन्टेनर की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान बोडी पर लगे कन्टेनर को खोलकर देखा तो अन्दर खाली पाया जिसकी बारीकी से तलाशी ली गई तो केबिन के पिछे कंन्टेनर की बोडी के अन्दर अलग से पार्टेशन बनाया हुआ प्रतित हुआ उक्त पार्टेशन मे फाटक लगी हुई पाई जिसका लोक कन्टेनर के निचे चैचिस के वहा पर रोड लगी हुई हो लिवर लगा हुआ पाया गया जिससे पार्टेशन की फाटक को खोला जाकर देखा तो पार्टेशन के अन्दर तलाशी मे कुल 45 प्लास्टिक के कट्टे मिले जिनमे से कुल 900 किलोग्राम अवैध अफिम डोडा जप्त किया गया। मौके पर पायलेटिंग वाहन कार i10 GRAND नम्बर MP 14 CC 1601 को व पाईलेटिग करने वाले अभियुक्त श्री गोपाल पाटीदार पुत्र श्री चम्पा लाल पाटीदार उम्र 47 साल निवासी बालागुढा थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर 2. श्री राजेन्द्र सिह पुत्र श्री गोविन्द सिह सोधिया उम्र 32 साल निवासी काचरिया कदमाला थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर, 3. श्री मुकेश सिह पुत्र श्री नाहर सिंह सोधिया उम्र 32 साल निवासी काचरिया कदमाला थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर को गिरफतार किया गया प्रकरण में अनुसंधान थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेडा द्वारा किया जा रहा है प्रकरण मे गिरफतार शुदा अभियुक्तगण से अफिम डोडा चुरा खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे पुछताछ एवं अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में श्री मुरली दास सउनि, कानि, सज्जन सिह 1336, कानि सोनाराम 1253, कानि रतन सिह 586 व चालक कानि, अमरपाल 1444 का विशेष योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments