मोड़ी जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर एवं मोड़ी ओर सेमली के मध्य बीच में विराजित आरोग्य स्थल श्री महामाया मोड़ी खेड़ा माता मंदिर पर आये दिन कुछ न कुछ घटनाएं सुनने एवं देखने को नजर आ ही जाती है । ठीक उसी प्रकार कोरोना महामारी बीमारी के सामान्य होने एवं लॉकडाउन खुलने के पश्चात दिनों दिन अब धार्मिक स्थलों पर भी भीड़ बढ़ती नजर आ रही है । जिसके साथ ही अब चोरी की घटनाएं भी काफी सुनने को मिल रही है । रविवार 27 जून को आरोग्य स्थल श्री महामाया मोड़ी माता मंदिर पर भी दूर- दराज से आने वाले दर्शनार्थियों की माता के मन्दिर पर दर्शन करने के लिए प्रातः काल से ही भीड़ बढ़ने लग गई जो देखते ही देखते सायं काल आरती के समय तक तो काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई । जो कि रविवार 27 जून को सांय काल आरती के समय चोरी करने की नियत से बाहर से आई एक अज्ञात महिला द्वारा आरती के पश्चात एक श्रद्धालू के गले से चेन स्नेचिंग घटना की वारदात को अंजाम भी दिया । साथ ही जब श्रद्धालुओ को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने तत्काल डायल 100 को सूचना दी । जो कि सरवानिया चौकी से आई डायल 100 ने मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमे अज्ञात महिला के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ एवं घूंघट निकालने के कारण पहचान में नही आई । जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । साथ ही ग्राम मोड़ी के पत्रकार अंकित जैन ने बताया कि यहां मोड़ी माता के मंदिर पर एक या दो महीने के अंदर कुछ न कुछ घटना सुनने ओर देखने को मिल ही जाती है । जो कि मोड़ी माता मंदिर पर हर रविवार को दूर दूर से आने वाले दर्शनार्थियों की काफी संख्या में भीड़ भी एकत्रित होती है । जिसके लिए हर रविवार को अगर प्रातः काल से सायं काल आरती के समय तक अगर दो सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था की जाये तो यहां होने वाली चोरी एवं चेन स्नेचिंग वारदात की घटनाए घटित होना बंद हो जाएगी ।जिसके तहत बाहर से आये श्रद्धालु भी बिना डर और भय के आराम से आरती का लाभ ले सकेंगे
0 Comments