Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मल्हारगढ़ के अजय राठौर और पिपलियामंडी के आदित्य पालीवाल ने फर्जी कंपनी 3 कंपनियां बनाकर की धोखाधड़ीः फिक्स रिटर्न का लालच देकर 950 लोगों से ठगे 25 करोड़ रु.

मंदसौर में सस्ते प्लॉट और निवेश पर प्रतिमाह फिक्स रिटर्न का लालच एमपी व राजस्थान के 950 लोगों को भारी पड़ा। मल्हारगढ़ के अजय राठौर और पिपलियामंडी के आदित्य पालीवाल ने फर्जी कंपनी बनाकर 2 साल में इनसे 25 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की पहले मंदसौर में क्रोलिक मार्केटिंग प्रा. लि., उसके बाद बन्नी एफएक्स नाम से फर्जी कंपनी बनाई। रही-सही कसर उदयपुर में 'बिगबुल' कंपनी बनाकर पूरी कर दी और चेन बनाकर नए सदस्य लगातार जोड़े मंदसौर के वायडी नगर थाने से करीब 200 मीटर दूर मंडी रोड स्थित आदित्य टावर की दूसरी मंजिल पर ही फर्जी कंपनी का दफ्तर चल रहा था। जिम्मेदारों ने मामले में लगातार अनदेखी की। मंदसौर जिले के ही 200 से ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी की गई*

Post a Comment

0 Comments