Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मध्य प्रदेश क्षत्रिय राजपूत समाज की एक दिवसीय वार्षिक मीटिंग रविवार को ठिकाना सौनगरी में हुई संपन्न

मंदसौर मध्यप्रदेश क्षत्रिय राजपूत समाज की एक दिवसीय मीटिंग रविवार को ठि सोनगरी में संपन्न हुई।   सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्लन कर मीटिंग की शुरुआत की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं नए अध्यक्ष को भी चुना गया पुराने अध्यक्ष ठा मंगू सिंह जी साजू खेड़ा का 3 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर नए अध्यक्ष को चुना गया जिसमें सर्व समय समिति से  ठा  मांगू सिंह जी बोराखेड़ी को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया एवं उपाध्यक्ष पद पर ठा पर्वत सिंह जी बानी खेड़ी को नियुक्त  किया गया वहीं सचिव डॉक्टर ठा  कारू सिंह जी गौड चागली एवं कोषाध्यक्ष पद पर  ठा  पर्वत सिंह सौलकी सौनगरी  को नियुक्त किया गया इसके पश्चात नए अध्यक्ष पद पर नियुक्त ठा मांगू सिंह जी के सामने कहीं आवेदन प्रस्तुत हुए जिस  पर सर्वसम्मति से उनका उनका निराकरण किया गया एवं समाज में एक एक जुटता कायम रहे इसके लिए समाज के हर व्यक्ति को नशे से दूर रहना एवं बिना वजह किसी से लड़ाई झगड़ा करना जैसे कई महत्वपूर्ण बातें अध्यक्ष मंगू सिंह जी द्वारा मीटिंग में रखी गई एवं  सख्त हिदायत भी दी गई अगर कोई जानबूझकर ऐसी कोई गलती करता है पाया गया तो  दंड भुगतने के लिए भी तैयार रहे मीटिंग में करीब 5 से 6 गांव के राजपूतों ने भाग लिया जिसमें करीब 500 के लगभग संख्या थी मीटिंग में सभी ने अपने-अपने विचार भी रखें एवं समाज सुधार कैसे किया जाए इस पर भी मंथन किया गया जैसे शादी करना तो कम खर्चे में कर लेना कर्ज न लेना पड़े एवं सबसे बड़ी समाज में दिक्कत है मौसर की अगर किसी के पास पैसे नहीं रहते हैं तो उसे मजबूरन उधर लाकर मौसम करना पड़ता है ऐसे में ऐसी स्थिति ना बने और कम से कम खर्चे में सारे आयोजन हो जाए ताकि कर्ज ना लेना पड़े एवं कोड कचहरी ना जाना पड़े ऐसा कोई काम ना करें राजपूत समाज के हित में कार्य को देखते हुए  जिला मीडिया प्रभारी के पद पर विक्रम सिंह राजपूत बानी खेड़ी को नियुक्त किया गया मीटिंग करीब 11:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक चली जिसके पश्चात ठिकाना सौनगरी राजपूत समिति द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया सभी राजपूतों के लिए भोजन की व्यवस्था भी सोनगरी के राजपूत नवयुवकों की तरफ से रखी गई थी*

Post a Comment

0 Comments