Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नमो ग्रुप की कामकाजी बैठक संपन्न नीमच नमो ग्रुप की संगठन विस्तार व कार्यक्रम को लेकर शाम 5 बजे गांधी वाटिका में बैठक हुई जिसमें संगठन के गठन ओर आने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की

नीमच नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे कहा कि सभी सनातनी  एक होकर समाज श्रेत्र में कार्य करे केंद्र व राज्य की योजनाओं को जन जन तक पहुचाए व राष्ट्र निमार्ण में अपनी अहम भूमिका निभाएं। साथ ही प्रदेश मंत्री गणपत सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष रवि जैन, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष योगेश बामनिया, नगर अध्यक्ष राजू साल्वी ने अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर जिला मंत्री विनोद जी चौहान, जिला मंत्री रमेश जी लखेरा, जिला उपाध्यक्ष पं.इंद्रेश व्यास, जिला ई टी सेल प्रभारी अजय जैसवार, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रजत कछावा, हार्दिक चौधरी, जिला मंत्री लक्की हरित, वार्ड न.8 अध्यक्ष राहुल खराड़ी, शिवम् राव, ब्रजेश अहीर, कुलदीप साल्वी, अभिषेक सैनी आदि नमो ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।

Post a Comment

0 Comments