मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम कुंडलाबुजुर्ग में आज दोपहर के समय खेत पर काम कर रहे एक व्यक्ति को कुछ बंदूक धारी लोगो ने अपहरण करने की कोशिश की, इस दौरान आरोपियों ने हवा में फायर किए, लेकिन ग्रामिणो ने उनका सामना किया और अपहरण करने आए एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि बाकी आरोपी बंदूक लहराते हुए कार से भागने में सफल रहे। ग्रामीण एक आरोपी को पकड़कर शामगढ़ पुलिस थाने पहुंचे हैं यह एक सप्ताह में दूसरी बड़ी घटना है, दो दिन पहले बनी कुरावन के पास भी ऐसी ही घटना हो चुकी, लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहोल है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
0 Comments