कयामपुर।मंदसौर जिले लुट डकैडी, चोरी व हत्याओं का दौर लगातार जारी हैं। अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रहा है जिसके चलते आए दिन जिले में बड़ी घटनाएं देखने को मिल रही है ताजा मामला नाहरगढ़ थाने का सामने आया है। कयामपुर निवासी आदित्य पिता वल्लभ मोदी उम्र 25 ने बताया कि उनकी रूपनी चौराहे पर कृषि दवाई की दुकान है, रविवार को अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी दुकान के सामने से ही आंखों में मिर्ची डालकर व्यापारी आदित्य मोदी से 40 हजार रुपए नगदी व सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।
0 Comments