राजपूत रेजिमेंट सेंटर के सिपाही अपनी 6 माह की ट्रेनिंग पूरी करके अपने गांव लौटे जिनका स्वागत गांव वालों ने बड़े ही धूमधाम के साथ स्वागत किया एवं परिवार में बड़ी खुशी के लहर थी दिनांक 05/12/24 बुधवार को सुबह 9 बजे बानीखेड़ी पंचायत से पटाखे फोड़ते हुए एवं ढोल पर डांस करते हुए गांव मैं पहुंचे और बालाजी की माह आरती कर प्रसाद वितरण की गई इसके बाद गांव के नवयुवकों ने बड़े ही जोश के साथ राजेश सिंह का हार फूल पहनाकर स्वागत किया राजेश सिंह ने हमारे गांव बानी खेड़ी का नाम ही नहीं बल्कि मंदसौर जिले का नाम भी रोशन किया है ऐसे में राजेश सिंह ने गांव के नवयुवकों से भी अपील कि हैं कि हमारे गांव के अधिक से अधिक युवा बीएसएफ में भर्ती हो और देश की रक्षा करें
0 Comments