Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

50 पैसे का इनामी बदमाश गर्लफ्रेंड के घर काट रहा था फरारी, खिड़की से कूदकर तुड़वाई टांग इनामी राशि के बंटवारे पर फंसा पेंच

इंदौर। चर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड के आरोपित को मल्हारगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी गिरफ्तारी पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया गया था। वह प्रेमिका के घर में फरारी काट रहा था उसने पुलिसकर्मियों को चकमा देने के लिए दूसरी मंजिल की खिड़की से छलांग लगा दी। इससे उसका दायां पैर टूट गया है। डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के मुताबिक आरोपित सौरभ उर्फ बिट्टू पुत्र सुभाष गौड़ निवासी कृष्णबाग कालोनी (एरोड्रम) है गुंडे को पकड़ने पर 50 पैसे का इनाम था, ऐसे में जिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा है, उनके बीच इनाम की राशि कैसे बटेगी इस पर पेंच फंस गया है। दरअसल पहले पुलिस बदमाशों पर बड़ा इनाम रखती थी तो वे रंगदारी करने लगते थे। ऐसे में इस बार पुलिस ने बदमाश पर 50 पैसे का इनाम रखा था।

Post a Comment

0 Comments