झालावाड़ राजस्थान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिये गए हैं। इसी तारतम्य में इंदौर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर लगातार अवैध नशे पर कड़ा प्रहार कर रही है इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पूर्व में आरोपी (1). रोशन कुमावत निवासी इंदौर, (2).राजू जाट निवासी, इंदौर के कब्जे से लगभग 105 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD Drugs जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की गई थी उक्त प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा राजस्थान डग क्षेत्र से आपने साथी आरोपी के माध्यम से MD ड्रग्स तस्करी हेतु प्राप्त करना कबूला था, क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा उक्त प्रकरण में सप्लायर आरोपी (3).परवेज पिता गुलाम हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम गंगधार, डग क्षेत्र जिला झालावाड़ (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही इंदौर क्राईम ब्रांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।
0 Comments