Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

रतलाम में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत

रतलाम सैलाना रोड पर बरबड़  अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवारों को सामने से टक्कर मार दी इससे दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पीछे आ रहे दो और बाइक सवार भी गिर गए। उन्हें भी चोट आई है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसे हटाने के लिए पुलिस बल लगाना पड़ा। मौके पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और औद्योगिक क्षेत्र थाना टीआई वीडी जोशी पहुंचे और ट्रक को रोड से हटाकर यातायात व्यवस्था ठीक करवाई शुक्रवार की रात 10.30 बजे सैलाना की ओर से आ रहे ट्रक (आरजे 09 जीए 2709) ने बरबड़ हनुमान मंदिर के यहां रतलाम से मेडिकल कॉलेज की ओर जा रही दो बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इसमें विशाल (20) पिता विजय सोनी निवासी धनजीभाई का नोहरा और विनोद राठौर (50) निवासी जवाहर नगर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से इसमें से एक का मांस तक बाहर निकल आया। दसरे के भी सिर और पैर में गंभीर चोट पहुंची। हादसा होते ही ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला। थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्रक सैलाना की तरफ से आ रहा था। आगे चल बाइक सवारों को टक्कर मारी है। घटना कैसे हुई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पहली प्राथमिकता घायलों को उपचार करना है।

Post a Comment

0 Comments