Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

एसआई सुभाषगिरी के लिए रिश्वत लेने वाले दलाल को लोकायुक्त ने पकड़ा गरोठ पुलिस थाने में लम्बे समय से पदस्थ है एसआई सुभाषगिरी, लोकायुक्त ने दलाल और एसआई दोनों आरोपी बनाया

मंदसौर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के मार्गदर्शन में डी एस पी  सुनील तालान एवं राजेश पाठक  सहित लोकायुक्त   की टीम ने आज दिनांक 30.11.2024 को आवेदक राजेंद्र सिंह निवासी वारनी  से 30,000 रूपये नगद राशि की रिश्वत लेते हुए श्याम सिंह, निवासी डीडोर, तहसील गरोठ, जिला मन्दसौर को रंगे हाथ पकड़ा।यह रिश्वत थाना गरोठ के उपनिरीक्षक सुभाष गिरी द्वारा मारपीट के प्रकरण में  कार्यवाही नहीं करने के एवज मैं मांगी थी।यह राशि उपनिरीक्षक गिरी ने श्याम सिंह को देने को कहा। कुल 75000/ये रूपये रिश्वत मांगी गई थी जो आज पहली किश्त के 30000/- रूपये आवेदक ने जैसे ही श्यामसिंह को दिए आसपास तैनात लोकायुक्त दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। उपनिरीक्षक के साथ षडयंत्र पूर्वक श्याम सिंह ने रिश्वत की राशि ली। आरोपीगण उपनिरीक्षक सुभाष गिरी एवम् श्याम सिंह  के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन  2018 ) एवम् 61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया गया। कार्यवाही जारी है। प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक संदीप कदम, श्याम शर्मा, उमेश जाटव, अनिल अटोलिया, नीरज राठौर सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया

Post a Comment

0 Comments