Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण नीमच द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

डीकेन। श्रीमान डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण महोदय जिला नीमच द्वारा दिनांक 10-10-2024 को नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया गया। कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से अपने-अपने कार्य के बारे में पुछा जाकर किये जा रहे कार्य की समिक्षा की। जिसमें सबसे पहले सीएम हेल्‍पलाईन की समीक्षा की जाकर सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों को समयसीमा में निराकरण करने एवं शिकायतों को संतुष्‍टीपूर्वक बंद करने हेतु निर्देश दिये जाकर फॉलोअप करने हेतु कहा गया। पश्‍चात शासन की हितग्राही मुलक योजना प्रधानमंत्री स्‍वनिधि एवं स्‍वनिधि से समृद्धि की समीक्षा निकाय में पदस्‍थ सामुदायिक संगठक से की गयी। जिसमें पर्याप्‍त प्रगति नहीं होने से 8 दिवस में प्रगति लाने एवं प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना में शासन से निर्धारित लक्ष्‍य के विरूद्ध कम ऋण प्रकरण दर्ज होने से ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रकरण बैंक को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। राजस्‍व कर्मचारियों से वसूली एवं नामान्‍तरण प्रकरणो पर चर्चा की गयी। पश्‍चात फायर वाहन चालक से फायर संबंधित जानकारी पुछी गयी श्रीमान डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण महोदय द्वारा स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण अंतर्गत निकाय में एक्टिवीटी की समीक्षा की जाकर ट्रेचिंग ग्राउण्‍ड का निरीक्षण किया गया। तथा निकाय में चल रहे निर्माण कार्य अमृत 2.0 में पार्क निर्माण, मुख्‍यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य की समीक्षा की जाकर मौका स्‍थल का निरीक्षण किया गया।

Post a Comment

0 Comments