Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा ने विजयदशमी पर भोपाल में पुलिस केंद्र पर किया शस्त्र पूजन

भोपाल। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश जी देवड़ा ने आज भोपाल में सत्य, धर्म और सनातन मूल्यों की शाश्वत विजय के प्रतीक पर्व 'विजयादशमी' के पावन उपलक्ष्य पर भोपाल के नेहरू नगर स्थित जिला रक्षित पुलिस केंद्र में पूर्ण विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया।सनातन संस्कृति में शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है, जो शक्ति, संरक्षण, न्याय और धर्म की रक्षा का प्रतीक है। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत और कर्तव्य-पालन का अभिन्न अंग है अपराध के प्रति 'शून्य सहनशीलता' की नीति के साथ-साथ प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार का लक्ष्य है कि मध्य प्रदेश न केवल देश का सबसे सुरक्षित राज्य बने, अपितु समग्र विकास में भी अग्रणी स्थान प्राप्त करे। इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु हमारी सरकार पुलिस बल के आधुनिकीकरण, प्रशिक्षण, उन्नयन और सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश सरकार नागरिकों की सुरक्षा और समाज के सर्वांगीण विकास हेतु कृतसंकल्पित है।इस अवसर पर भोपाल सांसद श्री आलोक जी शर्मा, हुज़ूर विधायक श्री रामेश्वर जी शर्मा, महापौर श्रीमती मालिनी राय जी, पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी जी व अन्यजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments