भोपाल ड्रग्स फैक्टरी कांड में गुजरात एटीएस और एनसीबी को प्रेमसुख पाटीदार को सरगर्मी से तलाश रही थी। इधर मुख्यालय में पुलिस कप्तान की टीम उसकी तलाश न जाने कहां कहां प्रेमसुख की तलाश में खाक छान रही थी पुलिस कप्तान के अनुसार आज दोपहर प्रेमसुख पाटीदार घायलावस्था में अफजलपुर थाना पहुंचा और सरेंडर किया। बताया जाता है कि प्रेमसुख ने खुद को पैर में गोली मारी। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है उसे पुलिस कास्टेड में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया है, आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी दौरान पूछताछ से बचने के लिए खुद के पैर में गाली मारकर प्रेमसुख अफजलपुर थाने पहुंचा। पुलिस कसान के अनुसार प्रेममुख ने थाना परिसर में ही रिवाल्वर से खुद की टांग पर गोली दागी, आरोपी से एक पिस्टल भी बरामद हुई। जो संभवतः अवैध है। इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है पुलिस कप्तान ने बताया कि इस मामले में जांच कर रही जांच एजेंसियों को इसकी सूचना दे दी गई है, भोपाल में 1814 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद से जिले के ग्राम उदपुरा-हतुनिया निवासी प्रेमसुख पाटीदार फरार था। मामले में गिरफ्तार मंदसौर के माल्या खेरखेड़ा के हरीश आंजना ने पुलिस व गुजरात एटीएस की पूछताछ में उसका नाम लिया था इस बीच गुरुवार को फरार प्रेमसुख के जीजा व कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार (2020 उप चुनाव व 2023 में सुवासरा विधानसभा से काग्रेस प्रत्याशी रहे) ने दावा करते हुए कहा था कि प्रेमसुख 2 दिन में सरेंडर कर देगा। राकेश ने बताया मैंने समाज, रिश्तेदारी, परिचितों सभी को प्रेमसुख को सरेंडर कराने की बात भी कही थी। उन्होंने कहा था कि जैसे ही संपर्क होगा वो खुद आत्मसमर्पण करेगा। मुझे विश्वास है केवल 2 दिन में ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार करने की बात कहीं थी।
0 Comments