रतलाम | राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के नौगामा में स्थापित की जाने वाली मुनि सुव्रतनाथजी की 15 फीट ऊंची और 25 टन वजनी काले पत्थर की प्रतिमा सरवन के पास ट्रॉले से गिरने पर खंडित हो गई प्रतिमा नागपुर से ट्रॉले में रखकर नौगामा ले जाई जा रही थी। रास्ते में सोमवार दोपहर 3.30 बजे रतलाम जिले के सरवन से 2 किमी दूर चावड़ाखेड़ी पुलिया के पास टर्न के दौरान हादसा हो गया। ट्रॉले में जिस बेल्ट से प्रतिमा बंधी थी उसके टूटने से नीचे गिर गई। सूचना पर पास में ही स्थित दानपुर (राजस्थान) के जैन समाजजन पहुंचे और खंडित प्रतिमा को कपड़े से ढंका और नौगामा सूचना पहुंचाई।
0 Comments