Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पुलिस चोकी कंजार्ड थाना मनासा को मिली सफलता स्वीफ्ट डीजायर कार से हो रही थी अवैध मादक प्रदार्थ डोडाचुरा की तस्करी 01 क्विंटल 390 ग्राम जप्त

नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा समस्त सभी अनुविभागीय अधिकारीयों व थाना प्रभारीयों को जिले में मादक पदार्थ की तस्करी रोकने तथा नशामुक्ति के लिये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एन एस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस चोकी कंजार्डा प्रभारी उपनिरीक्षक निलेश सोलंकी व उनकी टीम द्वारा स्वीफ्ट डीजायर कार आरजे 51 टीए 0294 से 01 क्विंटल 390 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया है घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 27.10.2024 को पुलिस चोकी कंजार्डा को सुचना प्राप्त हुई कि स्वीफ्ट डीजायर कार आरजे 51 टीए 0294 का चालक कार में अवेध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर कंजार्जा बस स्टेण्ड होता हुआ डिकेन होकर राजस्थान तरफ जाने वाला है सुचना पर बालाजी मंदिर कंजार्डा घाट पर नाकाबंदी की गई जो कार चालक ने पुलिस की नाकाबंदी देखकर कार को घाटी पर रोक कर जंगल मे भाग गया कार की तलाशी लेते कार मे 06 प्लास्टिक के कट्टो में भरा अवेध मादक पदार्थ डोडाचूरा 01 क्विंटल 390 ग्राम कार सहीत जप्त किया गया। थाना मनासा पर कार चालक के विरूद्ध अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है। तथा कार चालक की तलाश की जा रही है जप्तसामग्री -01. 06 प्लास्टिक के क‌ट्टो में भरा अवेध मादक पदार्थ डोडाचूरा 01 क्विंटल 390 ग्राम किमती 02 लाख रूपये 02. एक स्वीफ्ट डीजायर कार आरजे 51 टीए 0294 किमती 08 लाख रूपये सराहनीय कार्य रहा है। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम का महत्वपुर्ण योगदान

Post a Comment

0 Comments